सिकन्दरपुर, बलिया। स्थानीय तहसील सभागार में। मंगलवार की दोपहर को उप जिलाधिकारी, सिकन्दरपुर अन्नपूर्णा गर्ग के नेतृत्व में क्रोना वायरस पर विचार विमर्श के लिए एक आपात बैठक बुलाई गई। जिसमें समस्त तहसील स्टाफ तथा अधिवक्ता गण मुख्य रूप से मौजूद रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी नें क्रोना वायरस से बचाव रखरखाव तथा सावधानी पर तहसील बार अधिवक्ताओं संग गहनता से चर्चा की।
इस दौरान। विजय शंकर पाठक अध्यक्ष तहसील बार एसोसिएशन सिकन्दरपुर, विजय शंकर राय पूर्व अध्यक्ष तहसील बार एसोसिएशन सिकन्दरपुर,अशोक श्रीवास्तव तथा विजय शर्मा नें अपने अपने विचार व्यक्त किए। तथा यह सुझाव दिया कि तहसील पर सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाए तथा हैंडवाश की व्यवस्था की जाए, जिससे की क्रोना वायरस जैसी गंभीर बीमारियों से बचा जा सके।
उप जिलाधिकारी के बुलावे पर पहुंचे सामुदायिक स्वास्थ्य सिकन्दरपुर, पर कार्यरत डॉ केशव प्रसाद नें उपस्थित लोगों को कोरोना वायरस के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
अंत में उप जिलाधिकारी ने सभी से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि आगामी 31 मार्च तक सभी न्यायिक कार्य बंद रहेंगे तथा अदालत नहीं चलेगी। अधिवक्ता गण मौजूद रहेंगे परंतु कोर्ट का कार्य बंद रहेगा।
By-नुरुलहोदा खान
0 Comments