By-रजनीश कुमार
सिकन्दरपुर, बलिया। छत पर काम कर रही 30 वर्षीय महिला असंतुलित होकर नीचे जमीन पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
थाना क्षेत्र के ग्राम सभा महथापार निवासी
अंकिता देवी (30) पत्नी पवन कुमार वर्मा मंगलवार की दोपहर को किसी कार्यवश छत पर चढ़ी थी। इस दौरान महिला का ध्यान भटक गया तथा उसके पांव फिसल गया जिससे वह नीचे जमीन पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद परिवार वाले आनन-फानन में उसे अचेत अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर ले आए जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद हालत खराब होता देख चिकित्सक ने उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
0 Comments