Ticker

6/recent/ticker-posts

संजय यादव सदस्य जिला पंचायत बलिया के सद्-प्रयास से "डा0 मुखर्जी स्मृति प्रकाश स्तम्भ" के सुन्दरीकरण का कार्य स्वीकृत


बलिया। सपा के कद्दावर युवा नेता संजय यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि एवं वर्तमान जिला पंचायत सदस्य ने जिला पंचायत कार्यालय मे  अपर मुख्य अधिकारी रमेश कुमार सिंह से मिल कर ग्राम पंचायत गोपालपुर (बलिया) स्थित  भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी  यादगार मे निर्मित "डा0 मुखर्जी स्मृति प्रकाश  स्तम्भ" स्थल के सुन्दरीकरण कराने के तरफ ध्यान आकर्षित कराया।

अपर मुख्य अधिकारी ने श्री यादव के आग्रह को स्वीकार कर अविलंब शहीद स्मारक स्थल के सुन्दरीकरण कराने का आश्वासन दिया।श्री संजय यादव के साथ विजय शंकर यादव जिला पंचायत सदस्य एवं अन्य जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे*।

*‼जिला पंचायत सदस्य संजय यादव एवं रमेश कुमार सिंह अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत बलिया को हार्दिक बधाई‼*

Post a Comment

0 Comments