Ticker

6/recent/ticker-posts

ऑटो रिक्शा में करंट उतरने से युवक झुलसा।



सिकन्दरपुर, बलिया। बेल्थरा मार्ग पर करमौता गैस एजेंसी के समीप सवारी टेम्पू (ऑटो रिक्शा), के पलट जाने तथा उसमें करंट उतर जानें से उसपर सवार युवक को करंट लगने से गंभीर रूप से झुलस गया जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर में चल रहा है।
गुरुवार की दोपहर को अर्जुन कुमार 25 पुत्र बिकाऊ निवासी नवानगर सिकन्दरपुर से रोजाना की तरह मेहनत मजदूरी करके टेंपो द्वारा अपने घर वापस जा रहा था। की अचानक करमौता गैस एजेंसी के समीप, असन्तुलित होकर सवारी समेत टेम्पो पलट गया, तथा सड़क किनारे खम्बे से जा टकराया जिसमें सवारी समेत चालक भी दब गया जबकि बाहर की तरफ झटका लग जाने से गिरा अर्जुन टेम्पू में फंसे लोगों को निकालने की प्रयास करने लगा तभी इलेक्ट्रिक पोल से लटके विद्युत प्रवाहित तार के संपर्क में आ जाने से विद्युत करंट के झटके से बुरी तरह झुलस गया तथा गंभीर रूप से घायल हो गया आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर पहुंचाया जहां पर उसका इलाज चल रहा है।

Post a Comment

0 Comments