सिकन्दरपुर, बलिया। बेल्थरा मार्ग पर करमौता गैस एजेंसी के समीप सवारी टेम्पू (ऑटो रिक्शा), के पलट जाने से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
गुरुवार की दोपहर को विनोद चौधरी 45 पुत्र जगरनाथ चौधरी निवासी मलवार अपनी टेम्पो (आटो रिक्शा) में सवारी लेकर सिकन्दरपुर से बेल्थरा की तरफ जा रहा था की अचानक करमौता गैस एजेंसी के समीप, असन्तुलित होकर सवारी समेत टेम्पो पलट गया, जिससे विनोद चौधरी 45 गम्भीर रूप से घायल हो गया जबकि उसपर सवार यात्रियों को हल्की फुल्की चोटें आई हैं। घटना के बाद जुटे स्थानीय लोगों ने उसे घायल अवस्था में। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर पहुंचाया जहां पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत खराब होता देख उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
0 Comments