Ticker

6/recent/ticker-posts

बाइक दुर्घटना में 15 वर्षीय किशोर घायल


सिकन्दरपुर, बलिया। बालूपुर मार्ग पर बाइक द्वारा अपने भाई के साथ मार्केट करके घर जा रहा किशोर असंतुलित होकर सड़क पर गिर कर घायल हो गया जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
बुधवार की देर शाम को अर्जुन 15 पुत्र शिव बचन शर्मा निवासी हरदियां सिकन्दरपुर से बाजार करके अपनें भाई के साथ बाइक पर पीछे बैठ कर सिवानकला गांव के रास्ते अपनें घर हरदियां वापस जा रहा था।वह जैसे ही सिवानकला गांव के समीप पहुंचा की अचानक असन्तुलित होकर बाइक से नीचे गिर पड़ा तथा गम्भीर रूप से घायल हो गया।घटना के बाद परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिकन्दरपुर ले आए जहां पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।


Post a Comment

0 Comments