Ticker

6/recent/ticker-posts

BJP के इस पूर्व विधायक नें अपने ही सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहीं ये बातें


बलिया। नगरा, भाजपा के पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह ने अपने ही सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि जब साल भर तक विद्यालयों में पढ़ाई नहीं की गई तो फिर परीक्षा में कड़ाई का क्या मतलब है। परीक्षा में कड़ाई के चलते परीक्षार्थी और उनके अभिभावक काफी मानसिक तनाव में है।
अधिकारी परीक्षा केंद्र बनाने के नाम पर विद्यालयों का शोषण करने के बाद सीसी कैमरा, वायस रिकॉर्डर और बिजली कनेक्शन का आदेश जारी किए है। इससे परीक्षा में दहशत का माहौल बन गया है। श्री सिंह भाजपा के मंडल अध्यक्ष अरविंद नारायण सिंह के आवास पर गुरुवार को पत्रकार वार्ता कर रहे थे। पूर्व विधायक ने कहा कि पहले की पढ़ाई के ग्राफ में और आज के पढ़ाई के ग्राफ में काफी अंतर आया है। आज विद्यालयों में शिक्षकों की भारी कमी है। साल भर कक्षाएं नहीं चलती है और परीक्षा में काफी कड़ाई की जा रही है। कहे कि पढ़ाई बिना परीक्षा का क्या औचित्य है। छात्रों को बिना पढ़ाए ही पास कर देना चाहिए। 

पूर्व विधायक ने अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारी सरकार की छवि धूमिल करने के लिए वित्त विहीन विद्यालयों से दो दो लाख रुपए लेकर परीक्षा केंद्र एलॉट किए है।20 से 30 हजार रूपए लेकर परीक्षा में कापिया लिखवाई जा रही है।कहे कि विद्यालयों में शिक्षकों की कमी पूरी करे, साल भर तक पढ़ाई करे फिर परीक्षा में कड़ाई करें। कहे कि बलिया की विचारधारा क्रांतिकारी है। बलिया देश को आजाद कराने में महती भूमिका निभाई है लेकिन विकास की किरण बलिया तक नहीं पहुंचती है। बलिया के आसपास के जिलों में मेडिकल कालेज की घोषणा की गई है। एक्सप्रेस वे भी बलिया की सीमा तक ही है। बलिया है तो देश आजाद है। कहे कि सरकार को बलिया को विशेष जिला घोषित करना चाहिए और बलिया के विकास के लिए केंद्र व राज्य सरकार को विशेष पैकेज देना चाहिए। कानून व्यवस्था पर भी श्री सिंह प्रश्न चिन्ह खड़ा किए। कहे कि रसड़ा थाना के एक गांव की महिला को 28 नवम्बर 2019 को एक एलआईसी एजेंट रसीद देने के बहाने घर बुलाकर चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर रेप किया। महिला थाने पर गई तो उसके साथ पुलिस ने अभद्र व्यवहार किया। मेरे संज्ञान में जब मामला आया तो कोतवाल, सीओ, एसपी व एडीजी को फोन किया तो तीन दिन बाद एफआईआर दर्ज हुई और एक सप्ताह बाद 164 का बयान हुआ।दो माह से अधिक समय बीतने के बाद भी पीड़ित महिला को इंसाफ नहीं मिला।उन्होंने कहा कि सरकार को सबका साथ, सबका विकास के साथ सबको इंसाफ की बात करनी चाहिए। कहे कि अधिकारियों की मिली भगत से हर माह बलिया से 10 करोड़ की शराब बिहार जाती है। पूर्व विधायक ने कहा कि सरकार को सालाना 37 हजार 5 सौ करोड़ की लालच में युवाओं का भविष्य दांव पर नहीं लगाना चाहिए। उन्होंने सरकार से उत्तर प्रदेश में शराब बन्द करने की मांग की। प्रेसवार्ता में मण्डल अध्यक्ष अरविंद नारायण सिंह आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments