Ticker

6/recent/ticker-posts

विभिन्न मुद्दों को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न



सिकन्दरपुर, बलिया। स्थानीय गांधी आश्रम के समीप शम्भु नाथ मिश्रा  के  आवास पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की एक बैठक आहूत की गई।

मनियर मार्ग पर स्थित गांधी आश्रम के समीप शम्भू नाथ मिश्रा के आवास पर कांग्रेस पार्टी के उत्तर प्रदेश के पूर्वी जोन के प्रभारी व उत्तर प्रदेश के कांग्रेस समिति के प्रभारी विश्व विजय सिंह की मौजूदगी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक गुरुवार की शाम को आहूत की गई। 
बैठक में यह बताया गया कि प्रदेश कार्यकारिणी के निर्देशानुसार पूरे विधानसभा क्षेत्र के हर गांव गली मोहल्लों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तरफ से नुक्कड़ सभा के माध्यम से प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ किसान व आम जनता को जागरूक करने के लिए ।किसान जन जागरण अभियान पूरे सिकन्दरपुर विधानसभा में चलाया जा रहा है।


बैठक में यह तय किया गया की आगामी 3 मार्च 2020 को तहसील दिवस के अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ता किसानों के हक में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे।
इस दौरान हर नगर पंचायत में किसानों की समस्याओं को लेकर नुक्कड़ सभाएं की जाएंगी।
और कार्यकताओ के द्वारा हर गांव में जाकर किसानो की समस्या को सुन कर सरकार को अवगत कराना इस नुक्कड़ सभा का मुख्य उद्देश्य है।


कार्यकर्ताओं के द्वारा सरकार से कर्जा माफ , बिजली बिल हाफ, गांव-गांव सौचालय दो, वरना रखवाली भत्ता दो, गन्ने का पूरा भुगतान हो नया दाम 400 हो, धान खरीद हाथो हाथों हो प्रति क्विंटल दाम 2500 हो सूखा ओला बारिश की मार तुरन्त मुआवजा दे सरकार , गेहू खरीद हाथो हाथ हो प्रति क्विंटल दाम 3200 हो।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश पाण्डेय नें कहा नुक्कड़ सभा का मुख्य उद्देश्य गांव-गांव जाकर कांग्रेस सरकार के किए गए कामों को गिनवाना तथा वर्तमान बीजेपी सरकार में हो रहे नुकसान से किसानों को अवगत कराना है, जिससे कि भविष्य में पुनः एक बार कांग्रेस की सरकार देश व प्रदेश में बनाई जा सके। उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में युद्ध स्तर पर किसानों की समस्याओं को सुनने के लिए गांव-गांव में जा रहे हैं तथा नुक्कड़ सभाएं करके जागरूक कर रहे हैं।


इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष, राघवेंद्र प्रताप सिंह हृदयानन्द पांडेय, छात्र नेता देवेंद्र महाविद्यालय, बेल्थरा, यशपाल सिंह राणा कमलेश कुमार सिंह, कमलेश कुमार सिंह, जयप्रकाश जवाहर चौहान, आनंद मिश्रा, विजय शंकर तिवारी, शिवकुमार तिवारी अजय राय, फिरोज खान, अनिल पांडे,अशोक राय, मणि शंकर सिंह, रमन पांडेय, जयराम पांडेय, अमरनाथ राम, जयराम पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।
अधयक्षता जय प्रकाश चौधरी, और संचालन मदन यादव ने किया।

Post a Comment

0 Comments