Ticker

6/recent/ticker-posts

इस विद्यालय में स्नातक तृतीय वर्ष के छात्र छात्राओं की हुई भाव भीनी विदाई भावुक हुए बच्चे व अध्यापक




चिलकहर (बलिया) जननायक विश्वविद्यालय बलिया से संबद्ध  चन्द्र शेखर बाबा केशव महाविद्यालय संवरा के प्रांगण में  विद्यालय परिवार द्वारा बीए तृतीय वर्ष के छात्र छात्रो की एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
जिसके मुख्य अतिथि रहे संजीव कुमार पाण्डेय संचालक "सुनील कुमार इण्टर कालेज संवरा''।

इस विदाई समारोह मे महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने विभिन्न भाषाओं में गीत व कविता सुनाकर सबको भाव विभोर कर दिया।

 इस अवसर पर अपनें सम्बोधन में मुख्य अतिथि संजीव कुमार पाण्डेय ने विद्यार्थियों से सुसंस्कारित नागरिक बन राष्ट्र निर्माण मे सहयोगी बनने का आह्वान किया,उन्हों नें कहा कि आज के बच्चे भविष्य मे राष्ट्र के कर्णधार है। आप लोगों को अपने परिश्रम लगन निष्ठा आचरण एवं शिक्षा से समाज एवं देश को प्रकाशित कर राष्ट्र के नव-निर्माण मे महती भूमिका अदा करने के लिए सतत प्रयत्नशील रहना चाहिए। 


विदाई समारोह के अवसर पर   सालू सिंह, किरन चौहान, काली चरण चौहान, स्नेहा वर्मा, गौरव पांडेय, रवि, ऋषिका पांडेय, नीतू सिंह, रागिनी गुप्ता, स्वेता चौहान आदि ने पंजाबी राजस्थानी हरियाणवी एवं हिन्दी गीतों कविताओं की मनमोहक प्रस्तुति कर विद्यालय के बच्चों नें पूरे विद्यालय परिवार को भावुक एवं आत्मविभोर कर दिया।

 कार्यक्रम के अन्त मे महाविद्यालय के प्रबंधक सुधीर कुमार पाण्डेय सहित सूर्य प्रताप सिंह,योगेंद्र कुमार तिवारी, राजीव पाण्डेय, आलोक चौबे,दिलीप कुमार, विजय उपाध्याय, विजय कनौजिया, कृष्णा पासवान एवं सभी अध्यापक अध्यापिकाओं ने बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुवे आशीर्वाद दिया।



Post a Comment

0 Comments