Ticker

6/recent/ticker-posts

हफ्ते भर बाधित रहेगी इन फीटरों की विद्युत आपूर्ति ये है कारण


By-डी प्रसाद,ज्ञान प्रकाश,समीर कुमार

सिकन्दरपुर, बलिया। लग भग डेढ़ साल से रुके पड़े टाउन फिटर का काम अब क्षेत्रीय विधायक व विद्युत अधिकारियों के प्रयास से एक बार पुनः अपनें अंतिम चरण में पहुंच गया है।
इसकी जानकारी अवर अभियंता जितेंद्र कुमार ( जे. ई ) नें दी है। उन्हों नें बताया है कि मंगलवार 4 फरवरी से (आज से) नहर मार्ग से टाउन फिटर का काम युद्ध स्तर पर चलेगा जिसकी वजह से, प्रातः 9 से 5 बजे शाम तक सिकन्दरपुर से संचालित सिवानकला तथा खेजुरी फीटर को बंद करके रखा जाएगा इन फ़िटरों के अंतर्गत आने वाले इलाकों की विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी, जबकि टाऊन फीटर चालू रहेगा, आवश्यकता पड़नें पर ही टाऊन फीटर को बंद किया जाएगा।उन्होंने बताया है कि इस काम में लगभग 5 से 7 दिन का समय लग सकता है।

Post a Comment

0 Comments