Ticker

6/recent/ticker-posts

बजरंग पीजी कॉलेज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।




सिकन्दरपुर, श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दादर आश्रम, सिकंदरपुर के खेल मैदान में सोमवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई। खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ उदय पासवान  ने  एवं उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता की अध्यक्षता डॉ शिव बहादुर सिंह ने की । आज 100, 200 एवं 400 मीटर की बालक एवं बालिका वर्ग की दौड़ का प्रारंभिक चरण सम्पन्न हुआ। इसके साथ ही  दोनों ही वर्गों की लंबी कूद एवं बालिका वर्ग का गोला फेंक प्रतियोगिता का प्रारंभिक चरण सम्पन्न हुआ।शेष खेल प्रतियोगिताओं का पहला एवं अंतिम चरण तथा आज हुए खेलों का फाइनल मंगलवार को कराया जायेगा। खेल प्रतियोगिता का संयोजन क्रीड़ा प्रभारी डॉ अशोक कुमार ने किया। आज खेल को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में डॉ धर्मेंद्र नाथ पांडेय, डॉ कृष्ण कुमार सिंह, डॉ उमाकांत यादव, डॉ राजेश  कुमार, डॉ विनीत कुमार तिवारी, डॉ सच्चिदानंद मिश्र, डॉ मनजीत कुमार राय, डॉ अनिल कुमार, डॉ अंकित यादव, डॉ सतेंद्र यादव, हरेन्द्र चौधरी, सत्य नारायण यादव, सतेंद्र तिवारी, सुनील सिंह,मुन्ना शर्मा, कुबेर प्रजापति, बृजनाथ शर्मा, राजू, उपेंद्र यादव, विपिन यादव, जुगेश शर्मा आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही। महाविद्यालय के जन संपर्क अधिकारी डॉ कृष्ण कुमार सिंह ने बताया है कि कल खेल प्रतियोगिता सुबह 9.30 आरंभ होगी।

Post a Comment

0 Comments