Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रार्थना सभा के प्रतिभाग में उत्तीर्ण आने वाले क्लास के टीचरों को किया गया सम्मानित।




सिकन्दरपुर, बलिया।शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर आर एस एस गुरुकुल एकेडमी में सत्र 2019-2020 में विद्यालय के प्रबंधक जय प्रताप सिंह गुड्डू द्वारा कक्षा नर्सरी से 11वीं तक के सभी टीचरों को एक लक्ष्य दिया गया था जिसमें कक्षाओं में अच्छी साफ-सफाई, ब्लैकबोर्ड, स्किलड यूनिफार्म, अनुशासन बना कर रखना प्रमुख था तथा इसके जांच की जिम्मेदारी विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी विजय गुप्ता, प्रभारी सीताराम यादव, प्रार्थना प्रभारी सुनील गुप्ता को दी गई थी।

 इन अधिकारियों के द्वारा कक्षा नर्सरी से कक्षा 11वीं तक चार टीमें A, B, C, D बनाई गई थी जिसमें टीम A में कक्षा नर्सरी से UKG तक के बच्चों को रखा गया था जिसमें कक्षा नर्सरी विजेता रहा जिसकी कक्षाध्यापिका श्रीमती श्वेता राय एवं चन्द्रकला राय हैं। टीम B में कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को रखा गया था जिसमें कक्षा 3A विजयी रहा जिसकी कक्षाध्यापिका श्रीमती अन्नू देवी हैं, C में कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को रखा गया था जिसकी विजेता टीम 7B रहा जिसके कक्षाध्यापक हरेराम यादव रहे, तथा टीम D में कक्षा 9 से 11 तक के बच्चों को रखा गया था जिसमें विजेता टीम कक्षा 11 रहा जिसके कक्षाध्यापक रितेश जायसवाल रहे। 


   द्वितीय राउंड के बाद तृतीय राउंड लोअर प्रभारी एवं अपर प्रभारी, प्रार्थना प्रभारी द्वारा रोजाना नंबर भी दिए गए जिसमें हर टीम से उत्तम आने वाले क्लास के टीचरों को इनाम के रुप में शिल्ड दिया गया तथा यह बताया गया कि चौथे राउंड का विजेता घोषित किया जाने तक यह शिल्ड विजेता टीम के पास ही रहेगा अगला टीम जो विजयी होगा उस समय यह शिल्ड उन विजेताओं को दिया जायेगा यही प्रक्रिया निरंतर चलती रहेगी। साथ ही दोनों कक्षा प्रभारियों के कार्यों की जांच प्रबंधक श्री जयप्रताप सिंह द्वारा किया जिसमें श्री विजय गुप्ता को उत्तम इंचार्ज घोषित किया गया एवं अध्यापकों द्वारा शिल्ड देकर सम्मानित किया गया क्योंकि उनके अधिकार क्षेत्र में आने वाली 2 टीमें विजयी हुई है।   इस अवसर पर प्रबंधक जय प्रताप सिंह गुड्डू ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से विद्यालय में साफ-सफाई के साथ-साथ बच्चों में अनुशासन भी बना रहेगा जिससे विद्यालय का नाम उंचा होगा।   इस अवसर पर सीताराम यादव, विजय गुप्ता, सुनील गुप्ता, अजीत यादव, प्रवीण यादव, हरेराम, अभिमन्यु, जुबेर, रितेश, श्वेता, चन्द्रकला रिशु, आदि शिक्षक मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments