सिकन्दरपुर, बलिया। एक्मी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का उद्घाटन समारोह शोमवार 24 फरवरी को होना सुनिश्चित किया गया है।
इसकी जानकारी देते हुवे विद्यालय के प्रबंधक अश्वनी कुमार राय नें कहा है कि कल होनें वाले इस विद्यालय के उद्घाटन के मुख्य अतिथि जिले के जाने मानें पूर्व मंत्री होंगे। तथा बागी बलिया के धरती से भोजपुरी गायक व अभिनेता गोपाल राय की उपस्थिति होनी भी सुनिश्चित है जो अपनीं गायकी के माध्यम से लोगों को भावविभोर करेंगे।
बलिया 24 न्यूज़ से एक खास बात चीत में उन्होंने नें कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा के गिरते हुवे स्तर नें मेरे मन मस्तिष्क को झकझोर कर रख दिया है उन्हों नें बतलाया कि वर्तमान समय में शिक्षा के नाम पर सिर्फ और सिर्फ धन उगाही की जा रही है।
0 Comments