सिकन्दरपुर, बलिया।नावानगर ब्लॉक पर अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के बैनर तले दर्जनों गांव के सैकड़ों मजदूरों ने भाकपा माले नेता श्री राम चौधरी के नेतृत्व में किया प्रदर्शन।
सिकन्दरपुर तहसील क्षेत्र के नवानगर ब्लॉक के गांव किशोर लीलकर तिवारीपुर चांदपुर भटवाचक करमौत नेमा का टोला सिवानकला सिसोटार हरदिया आदि ग्राम पंचायतों में मनरेगा मजदूरों को जॉब कार्ड बनवाने एवं 200 दिन काम की गारंटी ₹500 मजदूरी दिलाने शौचालय निर्माण व आवास के मुद्दों को लेकर अखिल भारतीय खेत एवं ग्रमीण मजदूर सभा के बैनर तले दर्जनों गांवों के मजदूरों ने भाकपा माले नेता श्री राम चौधरी के नेतृत्व में बुधवार को नवानगर ब्लॉक पर पहुंचकर प्रदर्शन किया।
इस दौरान भाकपा माले नेता श्री राम चौधरी व वीडियो बी एन त्रिपाठी के बीच हॉट टॉक भी हुआ।
शौचालय निर्माण को लेकर वीडियो नें कहा जिनका mif में नाम चढ़ा है उसी को पैसे का भुगतान किया जाएगा। अन्यथा की स्थिति में कोई पैसा नहीं मिलेगा। जबकि आवास का सत्यापन चल रहा है। सत्यापन हो जाने पर पैसा संबंधित खाते में भेजे दिया जाएगा। इस दौरान भागवत बिंद, नियाज अहमद, जितेंद्र भारती, राधेश्याम चौहान,शम्भु राजभर, धर्मेंद्र राजभर, कमरिया राजभर, नीरज राम, जय प्रकाश शर्मा, पुकार बिंद आदि मौजूद रहे।
0 Comments