सिकन्दरपुर(बलिया)। क्षेत्र के मझवलिया गांव के खेल के मैदान पर चल रहे जनपद स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का ट्राफी फुटबाल टीम सावन सिकरिया के नाम रहा।उसने अपने प्रतिद्वंद्वी गोपाल नगर की टीम को 1-0 गोल से पराजित कर यह उपलब्धि अर्जित किया।इसके पूर्व हुए सेमी फाइनल के मैच में दोनों टीमें फाइनल में पहुंची थीं।
बाबा पीर साहब फुटबाल क्लब मझवलिया के तत्वाधान में आयोजित प्रतियोगिता के इस फाइनल मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि आर एस एस गुरुकुल अकादमी कठघरा(बंशी बाजार)के प्रबन्धक जय प्रताप सिंह गुड्डू ने दोनों टीमों के ख़िलाड़ियाँ से परिचय के बाद किया।ततपश्चात दोनों टीमों के ख़िलाड़ियाँ ने एक दूसरे पर जम कर प्रहार करने शुरू किया किन्तु पहले हाफ में कोई टीम गोल नही कर सकी।दूसरे हाफ में सवन सिकरिया के ख़िलाड़ियाँ ने खेल की शुरुआत से ही प्रतिद्वंदी टीम पर दबाव बनाना शुरू कर दिया।अंततः उस के खिलाड़ी राजेश कुमार ने एक गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिल दिया जो अंत तक बरकरार रहा।खेल की समाप्ति पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि ने विजेता टीम को प्रतियोगिता के आयोजकों की तरफ से दोनों टीमों के ख़िलाड़ियाँ को विभिन्न पुरुस्कार से सम्मानित किया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि जय प्रताप सिंह गुड्डू ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से क्षेत्र व जिले का नाम होता है ऐसे आयोजनों को निरंतर करते रहना चाहिए।ग्रामप्रधान हरेराम राजभर,दुर्गेश कुमार,मुन्ना यादव,राजरोशन,विनोद कुमार,उत्तम आदि मौजूद रहे।
BY- इमरान खान
बाबा पीर साहब फुटबाल क्लब मझवलिया के तत्वाधान में आयोजित प्रतियोगिता के इस फाइनल मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि आर एस एस गुरुकुल अकादमी कठघरा(बंशी बाजार)के प्रबन्धक जय प्रताप सिंह गुड्डू ने दोनों टीमों के ख़िलाड़ियाँ से परिचय के बाद किया।ततपश्चात दोनों टीमों के ख़िलाड़ियाँ ने एक दूसरे पर जम कर प्रहार करने शुरू किया किन्तु पहले हाफ में कोई टीम गोल नही कर सकी।दूसरे हाफ में सवन सिकरिया के ख़िलाड़ियाँ ने खेल की शुरुआत से ही प्रतिद्वंदी टीम पर दबाव बनाना शुरू कर दिया।अंततः उस के खिलाड़ी राजेश कुमार ने एक गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिल दिया जो अंत तक बरकरार रहा।खेल की समाप्ति पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि ने विजेता टीम को प्रतियोगिता के आयोजकों की तरफ से दोनों टीमों के ख़िलाड़ियाँ को विभिन्न पुरुस्कार से सम्मानित किया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि जय प्रताप सिंह गुड्डू ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से क्षेत्र व जिले का नाम होता है ऐसे आयोजनों को निरंतर करते रहना चाहिए।ग्रामप्रधान हरेराम राजभर,दुर्गेश कुमार,मुन्ना यादव,राजरोशन,विनोद कुमार,उत्तम आदि मौजूद रहे।
BY- इमरान खान
0 Comments