सिकन्दरपुर, बेल्थरा मार्ग पर मुन्ना इलेक्ट्रिकल्स एण्ड रिपेयरिंग सेंटर का भव्य उद्घाटन किया गया।
शुक्रवार की दोपहर को बेल्थरा मार्ग पर HP गैस एजेंसी के सामनें खुशबू इलेक्ट्रॉनिक्स के बगल में इलेक्ट्रिकल मकैनिक मुन्ना यादव की इलेक्ट्रिकल्स सामान बिक्री व रिपेयरिंग की दुकान का शुभारंभ पूजा हवन के साथ किया गया।
इस अवसर पर इलेक्ट्रिकल मकैनिक मुन्ना यादव नें कहा की क्षेत्र भर के लोगों की यह हमेशा शिकायत रहती थी की अगर आपकी इलेक्ट्रिकल्स की दुकान रहती तो वायरिंग का सारा सामान भी हम लोग आपही के यहां से ले जाते क्यों कि आपके द्वारा दिया गया समान भी अच्छी क्वालिटी का रहता है।
इन्हीं सब बातों का ख्याल रखते हुवे इलेक्ट्रिकल की दुकान का आज से सुभारम्भ किया गया है। जिससे कि हमारे ग्राहकों को अच्छी से अच्छी सुविधा मिल सके।
इस अवसर पर टिन्नू खान,साधु यादव,रमेश यादव,मुन्ना यादव,मंटू यादव,अभय शर्मा,सोनू यादव, आदि लोग मौजूद रहे।
0 Comments