Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रतिभाग करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किए जाने से उनके अंदर नई ऊर्जा का विस्तार होता है- ईश्वर चंद्र विद्यासागर

BY-डी प्रसाद

सिकन्दरपुर, बलिया। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में श्री कृष्ण इंटर कॉलेज बाछापार बलिया के छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभाग में उतीर्ण आए छात्र -छात्राओं को विद्यालय के प्रधानाचार्य ईश्वर चंद्र विद्यासागर द्वारा पुरुष्कार से सम्मानित किया गया।

शुक्रवार को हुवे इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि ईश्वर चंद्र विद्यासागर द्वारा ज्ञान की देवी माता सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के बच्चों द्वारा स्वागत गीत गाया गया तथा मां सरस्वती की वंदना की गई उसके बाद लोक गीत के माध्यम से अतिथियों का मन मोह लिया। विद्यालय के छात्र विश्वकर्मा खरवार द्वारा लोकगीत गाय जाने पर अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। अंत में अतिथियों द्वारा समस्त छात्र-छात्राओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ईश्वरचंद विद्यासागर ने कहा कि सरस्वती पूजा के अवसर पर बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें उत्तीर्ण आए बच्चों को पुरस्कृत किया गया जिससे उनके अंदर आत्मविश्वास पैदा होगा। यही बच्चे आगे चलकर ही अन्य क्षेत्रों में भी नित नया आयाम पा सकेंगे।

इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक , रमेश चंद्र राय,हरिशंकर राय, इंद्रजीत राय, भूपेंद्र राय, अशोक कुमार राय, राकेश यादव , उपेंद्र कुमार शर्मा , प्रदीप कुमार,मुन्ना वर्मा, सत्य नारायण चौहान, भोला शर्मा आदि सहयोगी गण उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments