सिकन्दरपुर, बलिया। घास काटने गए 70 वर्षीय वृद्ध की ठंड लगने से मौत से पूरे गांव में शोक की लहर।
थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मटूरी निवासी करीमुल्लाह अंसारी ( 70 ) की रोजाना की तरह रविवार की सुबह एकसार रोड पर स्थित भट्ठे के समीप सड़क किनारे घास काट रहे थे कि चल रही तेज ठंडी हवा के चलते ठंड लगनें से वह अचानक अचेत होकर गिर पड़े घटना के बाद वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने अचेत अवस्था में देखकर इसकी सूचना उनके परिजनों को दी सूचना पाकर परिजनों ने वहां पहुंचकर उन्हें उठाने की बहुत कोशिश की परंतु कोई जवाब न मिलने पर रोने बिलखने लगे अंततः वहां इकट्ठा भीड़ ने मृतक के परिजनों को समझा-बुझाकर लाश के साथ घर वापस भेज दिया।
By-ज्ञान प्रकाश
By-ज्ञान प्रकाश
0 Comments