सिकन्दरपुर, बलिया। धारदार हथियार के हमले से युवक घायल हो गया जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर में किया गया।
बुधवार की शाम को पकड़ी थाना क्षेत्र के बाछापार गांव निवासी जयशंकर 22 पुत्र सतेंद्र गांव स्थित अपने मोबाइल की दुकान पर बैठकर काम कर रहा था। कि अचानक गांव का ही एक युवक उसके दुकान पर आकर बातचीत करने लगा। इसी बीच दोनों में कहासुनी हो गई जिस पर दूसरा युवक अपनी बाइक की डिग्गी से धारदार हथियार निकालकर इसके ऊपर हमला करने लगा। जिससे जयशंकर पीछे की तरफ भागने का प्रयास करने लगा। परंतु लगातार युवक द्वारा किए गए हमले में उसके बाएं कनपटी पर गहरा चोट लग गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि घटना के बाद युवक वहां से फरार हो गया। आनन-फानन में परिवार वाले उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर ले आए। जहां पर डॉक्टर द्वारा उसका इलाज किया गया।
0 Comments