Ticker

6/recent/ticker-posts

विद्युत उपकेंद्र पर कार्यरत संविदाकर्मी विद्युत प्रवाह की चपेट में आकर झुलसा, हालत गम्भीर




सिकन्दरपुर, बलिया। बंशीबाजार विद्युत उपकेंद्र पर कार्यरत विद्युत संविदाकर्मी कि अचानक ट्रांसफार्मर पर काम करते समय विद्युत प्रवाहित हो गई। जिससे वह बुरी तरीके से झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
प्राप्त सूचना के अनुसार उमेश चंद्र प्रसाद (38) पुत्र स्वर्गीय प्रभुनाथ प्रसाद निवासी चक प्रेमा उर्फ भटवा चक थाना सिकन्दरपुर शुक्रवार की दोपहर बाद करीब 3:00 बजे भटवा चक ग्राम के कैथवलिया मार्ग स्थित विद्यालय के समीप 10 केवीए ट्रांसफार्मर पर कुछ कार्य कर रहा था। कि अचानक ट्रांसफार्मर पे विद्युत प्रवाहित हो गई।जिसके चपेट में आकर वह बुरी तरह से झुलस गया तथा गम्भीर रूप से जख्मी हो गया । अफरातफरी में स्थानीय लोग और उसके साथी विद्युत कर्मी उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर ले गए। जहां पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

Post a Comment

0 Comments