Ticker

6/recent/ticker-posts

कार के धक्के से साइकिल सवार अधेड़ घायल


सिकन्दरपुर(बलिया) गुरुवार की शाम साइकिल पर सवार होकर जा रहे एक अधेड़ व्यक्ति को इंडिगो कार ने धक्का मार दिया। जिससे अधेड़ गिरकर घायल हो गया। जिसका इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मिश्रचक निवासी नागेश्वर प्रजापति 65 वर्ष पुत्र स्वर्गीय राम पति राम साइकिल से बेल्थरा मार्ग पर हास्पिटल मोड़ के समीप स्थित ईदगाह के पास से गुजर रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही एक इंडिगो कार ने उनकी साइकिल में धक्का मार दिया। जिससे नागेश्वर प्रजापति वहीं पर गिर कर घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उक्त अधेड़ व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर पहुंचाया गया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है। वहीं इंडिगो कार चालक कार को लेकर भागने में सफल रहा।

Post a Comment

0 Comments