बलिया, उत्तर प्रदेश। पूर्व छात्र संघ महा मंत्री नें जिले भर के गांव में बीएलओ के द्वारा की जा रही देरी के खिलाफ जिला अधिकारी को प्रेषित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा।
पूर्व छात्र संघ महामंत्री (टी डी कालेज) ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह नें जिले भर के गांवों में बीएलओ लोगों द्वारा की जा रही देरी के खिलाफ जिला अधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही को प्रेषित मांग पत्र प्रशासनिक अधिकारी मनीष तिवारी को सौंपा। शुक्रवार को सौंपे गए इस ज्ञापन में छात्र नेता द्वारा यह आरोप लगाया गया है कि जिले के किसी भी गांव में बी एल ओ ठीक ढंग से काम नहीं कर रहे जिले के लग भग 80% गांवों में इनकी लापरवाही के कारण वोटर आई डी के कार्य में रूकावट पैदा हो रही है।
छात्र नेता नें दिए गए पत्रक के माध्यम से यह मांग की है कि जिले के गांवों तथा महाविद्यालयों में कैम्प लगाकर वोटर आई डी कार्ड से जुड़े सारे काम को पूरा कराया जाए जिससे कि सभी का वोटर आई डी कार्ड चुनाव से पहले बनकर तैयार हो जाए जिससे कि । सभी वोटर चुनाव में अपनें मत का प्रयोग करनें से वंचित न रहें।
पूर्व छात्र संघ महामंत्री (टी डी कालेज) ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह नें जिले भर के गांवों में बीएलओ लोगों द्वारा की जा रही देरी के खिलाफ जिला अधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही को प्रेषित मांग पत्र प्रशासनिक अधिकारी मनीष तिवारी को सौंपा। शुक्रवार को सौंपे गए इस ज्ञापन में छात्र नेता द्वारा यह आरोप लगाया गया है कि जिले के किसी भी गांव में बी एल ओ ठीक ढंग से काम नहीं कर रहे जिले के लग भग 80% गांवों में इनकी लापरवाही के कारण वोटर आई डी के कार्य में रूकावट पैदा हो रही है।
छात्र नेता नें दिए गए पत्रक के माध्यम से यह मांग की है कि जिले के गांवों तथा महाविद्यालयों में कैम्प लगाकर वोटर आई डी कार्ड से जुड़े सारे काम को पूरा कराया जाए जिससे कि सभी का वोटर आई डी कार्ड चुनाव से पहले बनकर तैयार हो जाए जिससे कि । सभी वोटर चुनाव में अपनें मत का प्रयोग करनें से वंचित न रहें।
0 Comments