सिकन्दरपुर, बलिया। क्षेत्र के आर एस एस गुरुकुल अकादमी कटघरा बंशी बाजार के प्रांगण में बसंत पंचमी के अवसर पर ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रबंधक व मुख्य अतिथि श्री जयप्रताप सिंह ( गुड्डू ) द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच ज्ञान की देवी मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित करके की गई तत्पश्चात विद्यालय के समस्त अध्यापक अध्यापिका एवं छात्र छात्राओं ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा मां सरस्वती की वंदना की गई तत्पश्चात स्वागत गीत गाया। इस पावन अवसर पर छात्र छात्राओं ने अपने गुरुओं के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं दूसरी तरफ गुरुजनों ने भी समस्त छात्र छात्राओं की उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस कार्यक्रम में श्री सीताराम यादव, श्री विजय गुप्ता, राकेश गुप्ता, अजीत यादव, प्रविण यादव, अभिमन्यु यादव सहित समस्त शिक्षक, छात्र तथा कर्मचारी भी सहभागी बने।
0 Comments