सिकन्दरपुर, बलिया। विधानसभा सिकंदरपुर अंतर्गत ग्रामसभा जमुई में बुधवार की शाम को श्रीवस्ती सम्राट राजभर महाराजा सुहेलदेव की जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसके मुख्यअतिथि समाज सेवी इम्तियाज अहमद,तथा विशिष्ट अतिथि राजाराम राजभर थे।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा महाराजा सुहेलदेव के चित्र पर पुष्प अर्पित करके की गई तत्पश्चात एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें महाराजा सुहेलदेव के जीवन काल में किए गए कार्यों की जमकर सराहना की गई इस दौरान वक्ताओं द्वारा उनके बताए गए मार्ग पर चलने के लिए राजभर समाज के युवाओं को प्रेरित किया गया तथा शिक्षा के प्रति भी राजभर समाज को जागरूक करने का आह्वान किया गया। तथा वक्ताओं द्वारा वर्तमान में जिस तरह से हर जाती समुदाय के लोग राजनीति में अपनी भागीदारी निभा रहे हैं ठीक उसी तरह राजभर समाज के युवाओं को भी राजनीत में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि इम्तियाज अहमद ने कहा कि महाराजा सुहेलदेव की जयंती मनाए जाने से राजभर समाज के लोगों को एक नई दिशा मिलेगी राजभर समाज के लोगों को उनके जीवन काल में किए गए कार्यों के बारे में ज्ञान प्राप्त होगा । तथा इस समाज के दबे कुचले लोगों को भी हर क्षेत्र में आगे बढ़ने का एक मार्गदर्शन प्राप्त होगा जिससे कि इस समाज का भी अच्छी तरह से उत्थान हो सकेगा, कहा कि आज जरूरत है राजभर समाज के युवाओं को महाराजा सुहेलदेव की जीवनी से प्रेणा प्राप्त कर अपने समाज को आगे बढ़ाने की । हमारी शुभकामनाएं इस समाज के साथ हमेशा है और रहेगा।
विशिष्ट अतिथि राजाराम राजभर ने कहा कि हमारे पूर्वज हमारे पूर्वजों की याद में सुहेलदेव जयंती मनाया जाता है जिससे कि सो जाती बंधुओं में एक उत्साह पैदा होगा तथा राजभर समाज को आगे बढ़ने का एक दिशा निर्देश मिलेगा।
इस अवसर पर सुरेंदर यादाव, सिपाही राजभर, मानिक राजभर, शिवबच्चन राजभर,ब्यास राजभर,सबरजीत राजभर आदि लोगों ने श्रीवस्ती सम्राट राजभर महाराजा सुहेलदेव जी की तस्वीर पर फुल अर्पीत कर आशिर्वाद प्राप्त किया।
0 Comments