Ticker

6/recent/ticker-posts

बाइक टेंपो की टक्कर में बाइक सवार घायल



सिकन्दरपुर, बलिया। मनियर मार्ग पर बसारिखपुर चट्टी पर बाइक टेम्पो की टक्कर में बाइक सवार युवक घायल हो गया जिसका इलाज स्थानीय सी एच सी में चल रहा है।


बुधवार की शाम को थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव निवासी युवक जितेंद्र राम 29 पुत्र स्व० न्नभूरन राम सिकन्दरपुर से बाइक द्वारा अपने घर वापस जा रहा था वह जैसे ही बसारिखपुर चट्टी के समीप पहुंचा कि अचानक उसी दिशा में जा रहे टेंपो से उसकी बाइक जा टकराई जिससे वह वहीं गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद जूटे स्थानीय लोगों ने उसे घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर पहुंचाया यहां पर उसका इलाज चल रहा है।

By- ज्ञान प्रकाश

Post a Comment

0 Comments