Ticker

6/recent/ticker-posts

एसिड अटैक से प्रभावित बच्चियों के दर्द को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पेश किया आर एस एस गुरुकुल के छात्र छात्राओं ने




सिकन्दरपुर, बलिया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर RSS गुरुकुल  के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से एसिड अटैक से होने वाली नुकसान के बारे में लोगों को जागरूक किया। तथा प्लास्टि मुक्त भारत बनानें का संकल्प लिया।
1

क्षेत्र के कटघरा बंसी बाजार स्थित आर एस एस गुरुकुल एकेडमी के छात्र छात्राओं ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविवार की दोपहर को क्षेत्र भ्रमण कर चट्टी चौराहों पर बच्चियों के ऊपर एसिड अटैक से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में लोगों को जागरूक किया। इसी क्रम में सिकन्दरपुर बस स्टेशन चौराहे पर एक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विद्यालय की छात्रा ने एसिड अटैक से घायल हुई लड़की का किरदार निभाया तथा उसके बाद उनके जीवन में क्या क्या बदलाव आ जाते हैं किन किन यातनाओं को झेलना पड़ता है उस चीज को बच्चियों ने बखूबी अपने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से हूबहू अपने अभिनय के द्वारा लोगों के सामने प्रस्तुत किया इस दौरान वहां मौजूद लोगों के आखों में इस दृश्य को देखकर आंशु भर आया। 

प्लास्टिक हमारे जीवन में एक अभिशाप है

वहीं दूसरी तरफ विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अपने दैनिक जीवन में प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले हानी, और बीमारियों के खिलाफ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। तथा पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए चौराहे पर उपस्थित लोगों में मुफ्त थैला (झोला) वितरण किया।
इस अवसर पर प्रवीण यादव, अजीत यादव, सचिन कुमार, सचिन तूमांग, रिशु, ज्योति सिंह, जागृति,पर्णविता, शुवांश, अमरजीत, निष्कर्ष, आदित्य, इरफान आदि शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

यह पूरा कार्यक्रम विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी विजय गुप्ता के देखरेख में संपन्न हुआ।

Post a Comment

0 Comments