Ticker

6/recent/ticker-posts

बजरंग कॉलेज में ससमारोह मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस




सिकन्दरपुर, बलिया। श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दादर आश्रम, सिकन्दरपुर में शनिवार को  राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यकम के आरंभ में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ कृष्ण कुमार सिंह ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के इतिहास एवं महत्व पर प्रकाश डाला। भारत में लोकतंत्र की रक्षा में मतदाताओं की जागरूकता के महत्व को रेखाँकित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे  प्राचार्य डॉ. उदय पासवान  ने कहा कि  लोकतंत्र में मतदाताओं की जागरूकता बहुत ही आवश्यक है।  लोकतंत्र की मजबूती में सही उम्मीदवार का चयन एक महत्वपूर्ण कदम है। जाति, धर्म आदि से अलग हटकर सही  उम्मीदवार को मतदान करना चाहिये। अपने भाषण में उन्होंने भारत में लोकतंत्र के सशक्तिकरण में चुनाव आयोग की भूमिका को भी रेखांकित किया। अंत में उन्होंने छात्र छात्राओं का आह्वान किया कि 18 वर्ष की आयु पूरी होने पर वे अपना नाम मतदाता सूची में जरूर दर्ज कराएं।
इस अवसर पर डॉ. विनीत कुमार तिवारी, डॉ दिलीप कुमार, कुबेर प्रजापति, अभिनंदन यादव, जितेश यादव, कृष्णा साहू, नीरज यादव, सौरभ तिवारी, नंदिनी गुप्ता, सपना साहनी,कनक वर्मा, विकास यादव, राहुल कुमार,मनीष कुमार, विशाल भारती, अनुभव यादव,अंकित गुप्ता आदि  उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments