Ticker

6/recent/ticker-posts

इस सी एच सी प्रभारी नें राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियों अभियान का फीता काटकर शुरुआत किया





रतसर (बलिया) सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रतसर से रविवार को राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियों अभियान की शुरुआत की गई। सीएचसी प्रभारी डा० राकिब अख्तर ने क्षेत्र के बदनपूरा गांव में बने माडल बूथ पर ग्राम प्रधान अंजनी कुमार की उपस्थिति में  बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर बूथ का उद्घाटन किया।अभियान के पहले दिन 12442 बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाई गई।इस अवसर पर प्रभारी डा.राकिब ने बताया कि पूरे ब्लाक क्षेत्र में सघन पल्स पोलियों अभियान के तहत 95 बूथ बनाए गए है जहां पर 0 से 5 वर्ष तक के  लगभग 25832 बच्चों को पोलियों की दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 5 वर्ष तक के बच्चों को शत प्रतिशत रुप से पोलियों खुराक पिलाने के उद्देश्य से डोर टू डोर कार्यक्रम भी चलाया जाएगा इस कार्य के लिए 45 टीमें तैनात की गई है जो घर घर पहुंचकर बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाएगी। बताया कि इस अभियान के दौरान चार मोबाइल टीमें भी तैनात की गई है जो घुमंतू बच्चों को पोलियोरोधी खुराक पिलायेगी। इस मौके पर एआरओ एच के सिंह, बीपीएम आशुतोष सिंह, युनीसेफ से निहाल अहमद, बीसीपीएम अनिल कुमार, फार्मासिस्ट एके शर्मा, एस एन त्रिपाठी, शिव जी यादव, सत्येन्द्र पाण्डेय, जेपी सिंह, बीएम सिंह, पंचमी राम, लल्लन प्रसाद उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments