By- ज्ञान प्रकाश
सिकन्दरपुर, बलिया। पांच दिन पहले बाइक दुर्घटना में घालय हुए युवक की इलाज के दौरान मौत के बाद युवक के घर शोक संवेदना व्यक्त करनें पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री ।
युवक की मृत्यु की समाचार सुनकर मंगलवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री सपा सरकार मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी नें मृतक फिरोज के पैतृक आवास पर पहुंच कर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की तथा कहा की इस दुख की घड़ी में हम आप के दुख में बराबर के शरीक हैं।
ये पूरा मामला पांच दिन पहले का है नगर के मोहल्ला चाँदनी चौक निवासी 20 वर्षीय युवक,फिरोज अहमद पुत्र मुख्तार हाशमी उर्फ छोटक का अपने दोस्त एखलाक अहमद (20)पुत्र स्व मनौवर अली भिखपुरा के साथ शुक्रवार को बाइक द्वारा किसी कार्यवश रसड़ा जाते समय उसी दिन 11 बजे दिन में नगरा व रसड़ा के बीच स्थित परसिया मोड़ के समीप बाइक अचानक असन्तुलित हो कर ट्रक से भिड़ गई थी।जिसमें दोनों घायल हो गए थे,जिसमे से गम्भीर स्थिति को देख कर डाक्टर ने फिरोज को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था बाद में सदर अस्पताल के डाक्टर ने फिरोज को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया था जहां पर इलाज के दौरान रविवार की शाम को फिरोज की मृत्यु हो गई थी।
0 Comments