सिकन्दरपुर, बलिया।क्षेत्र में मकर संक्रांति का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। बुधवार को सुबह से ही बच्चे व युवा पतंग की दुकानों पर पहुंचने लगे। डोर व पतंग खरीदकर दिनभर घरों की छतों पर पतंग उड़ाने का आनंद लिया। इस दौरान गली-मोहल्ले में शोर गुल भी सुनाई देता रहा। गुड़ व तिल से निर्मित व्यंजन भी बनाए गए।
वहीं ग्राम सभा सिवानकला स्थित प्राथमिक विद्यालय सिवान कला के प्रांगण में युवा नेता तारीक अजीज उर्फ (गोलू) भाई के नेतृत्व में एक पतंग वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उन्हों ने गांव के सैकड़ों बच्चों में पतंगों का वितरण किया। त्यौहार के दिन पतंग मिलने से बच्चों का उत्साह दोगुना हो गया। इस अवसर पर युवा नेता तारीक अजीज नें कहा कि बच्चों के चेहरों पर खुशी देखकर मन प्रफुल्लित हो उठता है। हमें हम सबको त्योहारों पर बच्चों में खुशियां बांटनी चाहिए।
इस पूरे कार्यक्रम के दौरान संतोष यादव, सादिक अजीज, वीरेंद्र राजभर, मनीष कन्नौजिया, राजा कनौजिया, उमेश गोंड आदि ग्रामवासी मौजूद रहे।
0 Comments