Ticker

6/recent/ticker-posts

71 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ज्ञान कुंज के छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दैनिक जीवन में प्लास्टिक से पैदा होने वाले दुष्प्रभाव के खिलाफ लोगों को जागरूक किया


By- इमरान खान


सिकन्दरपुर (बलिया) सिकन्दरपुर क्षेत्र स्थित ज्ञान कुंज एकेडमी बंशीबाजार के प्रांगण में आज 71 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया विद्यालय परिसर में मां सरस्वती के प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम प्रारंभ किया विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सुधा पांडे के द्वारा ध्वजारोहण किया गया उसके तत्पश्चात विद्यालय द्वारा सिकन्दरपुर पुलिस बूथ पर थाना अध्यक्ष सिकन्दरपुर CO पवन कुमार, SDM अन्नपूर्णा गर्ग सिकन्दरपुर की उपस्थिति में छात्राओं द्वारा Say hello to halmets और Say bye to plastics पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर लोगों में प्लास्टिक से होने वाली बीमारियो और उसके उपयोग से होने वाली हानियों के प्रति जागरूक किया गया साथ ही वाहन चालकों वाले लोगों को हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाने एवं यातायात सुरक्षा से संबंधित नुक्कड़ नाटक के माध्यम से वहां उपस्थित लोगों में जागरूकता जागृत किया गया कार्यक्रम का संचालन कक्षा 11वीं कला वर्ग की छात्रा अवंतिका यादव तृप्ति यादव के द्वारा किया गया नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ज्ञान कुंज के बच्चों ने यह संदेश दिया कि प्लास्टिक ना हो तो कभी सड़क पर पड़ा हुआ पॉलिथीन पर्यावरण प्रदूषण का कारण होता है और नदियों में फेंके जाने पर जल प्रवाह का संकट पैदा कर देता है दोनों ही स्थितियां स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है हेलमेट के प्रयोग से दुपहिया वाहन से होने वाली दुर्घटनाएं मौत में तब्दील नहीं हो पाती है और परिवार पर असामयिक संकट टाला जा सकता है इन दोनों ही नुक्कड़ नाटकों की क्षेत्रीय लोगों और उपस्थिति अधिकारियों ने भूरी भूरी प्रशंसा की ज्ञान कुंज परिषद में 71 वें गणतंत्र दिवस पर विद्यालय प्रबंधक की ओर से अध्यक्ष ज्योति स्वरूप पांडे ने उपस्थित लोगों को अपने संदेश में कहा कि हमें अपने कर्तव्यों के प्रति सचेष्ट रहना पड़ेगा वरना हमारा भविष्य स्वस्थ नहीं रह सकेगा प्रबंधक डॉ देवेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में राजनीतिक चेतना के साथ सामाजिक दायित्व पर बल दिया प्रधानाचार्य श्रीमती सुधा पांडे ने उपस्थित लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य श्रीमती शीला सिंह, प्रियंका तिवारी, आर पी सिंह, राकेश पांडेय, लक्ष्मण चौहान, विद्यालय मीडिया प्रभारी नीरज उपाध्याय, नेहा राय, शिबा नाज, एवं समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments