Ticker

6/recent/ticker-posts

NRC CAB के मद्देनजर नगर में प्रशासन दिखा एक्टिव मूड में उपजिलाधिकारी भी रहीं मौजूद



सिकन्दरपुर, बलिया। नागरिकता संशोधन बिल सीएए के मद्देनजर नगर में पुलिस रही एक्टिव मोड में चप्पे-चप्पे पर की गई पुलिस बल की तैनाती।

नागरिकता संशोधन बिल सीएए के विरोध में पूरे देश में चल रहें धरनें प्रदर्शन के मद्देनजर सिकन्दरपुर पुलिस शुक्रवार को काफी अलर्ट मूड मे रही, पूरे नगर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल के जवान तैनात रहे, वही उपजिलाधिकारी सिकन्दरपुर अन्नपूर्णा गर्ग, क्षेत्राधिकारी पवन कुमार, प्रभारी निरीक्षक बालमुकुंद मिश्रा व चौकी प्रभारी अमरजीत यादव अपने पुलिस टीम के साथ नगर के जल्पा चौक, उर्दू बाजार, डोमनपुरा, वड्ढ़ा, भीखपुरा, गंधी मुहल्ला, मिल्की मुहल्ला समेत क्षेत्र के चप्पे चप्पे पर नजर बनाए रखते हुए चक्रमण करतें रहें, इस दौरान उपजिलाधिकारी अन्नपूर्णा गर्ग ने कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी भी भ्रामक प्रचार का हिस्सा ना बने ना किसी तरह की अफवाह फैलाये, आगे कहा कि अगर कोई भी असामाजिक व्यक्ति किसी भी तरह का भ्रामक प्रचार कर समाज में दुर्व्ववस्था व कानून को बिगाड़ने की कोशिश करता हैं तो ऐसे मे उक्त व्यक्ति पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
आगे उन्होंने आम जनता से शांति बनाए रखने व किसी भी परिस्थितियों मे कानून को अपने हाथ मे न लेने व प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।

Post a Comment

0 Comments