सिकन्दरपुर, बलिया। बेल्थरा मार्ग पर नवानगर चट्टी के समीप अचानक कुत्ते के आ जाने से बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए जिनमें से एक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
गुरुवार की शाम को इरफान हासमी (25) गुड्डू हासमी निवासी बरहज बाजार, युनुष (22) पुत्र अब्बास हासमी निवासी बरहज बाजार,कय्यूम हासमी (20) पुत्र जहीर हासमी निवासी सावन सिकरिया सिकन्दरपुर पुर अपनें रिस्तेदारी से होकर एक ही बाइक से वापस बरहज बाजार जा रहे थे वह जैसे ही नवानगर चट्टी के समीप पहुंचे की अचानक उनके बाइक के सामनें कुत्ते के आजानें से बाइक असन्तुलित होकर पलट गई जिससे बाइक सवार तीनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। मौके पर जूटे स्थानीय लोगों ने तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर भेजवाया जहां पर डॉक्टर नें प्राथमिक उपचार के बाद इरफान हासमी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
0 Comments