सिकन्दरपुर, बलिया 8 दिसंबर। पेड़ पर चढ़कर लौकी तोड़ते समय पैर फिसलने से पेंड़ से गिर कर वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के सिसोटार निवासी परशुराम यादव (58) पुत्र स्वर्गीय राम प्रसाद रविवार की देर शाम गांव के किनारे खेत के समीप अपने डेरे पर इमली के पेड़ पर फैली हुई लौकी की लता से लौकी तोड़ रहे थे। कि अचानक उनका पैर फिसल गया और वह नीचे जमीन पर गिर गए। मौके पर जुटे लोगों ने तत्काल उन्हें अचेतावस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर पहुंचाया। जहां पर जांच के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
0 Comments