Ticker

6/recent/ticker-posts

धांधली की शिकायत पर उपजिलाधिकारी नें नहर की सफाई व्यवस्था का किया जांच पड़ताल


सिकन्दरपुर, बलिया 8 दिसंबर । राजवहा नहर के सफाई के कार्य मे की जा रही धांधली की शिकायत पर उपजिलाधिकारी अन्नपूर्णा गर्ग ने जेई सर्वेश कुमार के साथ शनिवार को बस स्टेशन चौराहे से लेकर खटंगी तक नहर की सफाई व्यवस्था किए जाने का जांच-पड़ताल किया। 
इस दौरान उन्होंने बताया कि नहर की सफाई 2 तरीके से की जानी है । एक तरीका वो है जिसमें मनरेगा की तहत मनरेगा कर्मी काम करते हैं तथा दूसरे तरीके में  प्राइवेट स्तर से किया जाता है । प्राइवेट स्तर से किस प्रकार सफाई होती है, यह ठेका लेने वाले कंपनी के ऊपर निर्भर करता है, जबकि मनरेगा के तहत मजदूरों के द्वारा ही सफाई कराई जानी है । बताया कि पानी छोड़े जाने से पहले ही नहर की सफाई पूरी तरह से हो जाए इसके लिए जेई को निर्देश दे दिया गया है ।

Post a Comment

0 Comments