Ticker

6/recent/ticker-posts

हजरत हाशिम शाह चहारजर्ब दाता साहब का सालाना उर्सेपाक व गूद्दड़ शरीफ कल


By - इमरान खान


सिकन्दरपुर, बलिया। हजरत हाशिम शाह चहारजर्ब दाता साहब के नाम से मशहूर (दाता साहब) के सालाना उर्स के मौके पर मोहल्ला मुड़ियापुर स्थित उनके मजार पर सुबह 9 बजे से दाता साहब का कुल शरीफ तथा मिलाद का आयोजन होगा जिसमें क्षेत्र भर के आए हुवे नातख़्वा हिस्सा लेंगे ततपश्चात अकीदतमंदों का आना जाना शुरू हो जाएगा। वहीं हर साल की तरह इस साल भी परंपरागत ढंग से दरगाह हजरत सैयद शाहवली कादरी सिकन्दरपुर में जियारत गूद्दड़ शरीफ कल शोमवार को  रात्रि 11:00 बजे होना सुनिश्चित हुवा है गूद्दड़ शरीफ की जियारत सन 1658 ईस्वी से परंपरागत ढंग से आज भी दरगाह हजरत सैयद शाहवली  कादरी में होती चली आ रही है ये जानकारी दी है  दरगाह हजरत शाहवली कादरी के सज्जादा नशीन डॉ सैयद मिनहाजुद्दीन अजमली ने।उन्हों ने बताया की गूद्दड़ शरीफ की जियारत का सिलसिला सैकड़ों साल पुराना है जिसको आज भी परंपरागत ढंग से दरगाह शाहवली क़ादरी में दोहराया जाता है जिसको देखनें के लिए हजारों की संख्या में अकीदतमंद पहुंचते हैं।

Post a Comment

0 Comments