By- इमरान खान
सिकन्दरपुर, बलिया 26 दिसंबर। दरगाह हजरत सैयद शाह वली कादरी के प्रांगण में पहुंचे डीएम व एसपी शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मस्जिद के इमामों से किया अपील।
गुरुवार की दोपहर को दरगाह शाह वली कादरी के प्रांगण में डीएम बलिया श्री हरि प्रताप शाही तथा एसपी बलिया देवेन्द्र कुमार दुबे मय फोर्स के साथ एकाएक पहुंच गए। तथा नगर के चारों मोहल्लों के इमामों की एक बैठक करके नगर में शांति व्यवस्था बनवाकर रखने की अपील की जिस पर सभी इमामों ने सहमति जताते हुए कहा कि हम लोग पूरी तरह से प्रशासन के साथ है हम लोगों की तरफ से किसी भी तरह का कोई भी शिकायत का मौका नहीं दिया जाएगा।
इस अवसर पर दरगाह शाह वली कादरी के सज्जादा नशीन सैयद मिन्हाजुद्दीन अजमली ने अपने द्वारा हिंदी तथा उर्दू में लिखी गई पुस्तक को दोनों अधिकारियों को भेंट की तथा (हस्तलिपि)अपनें द्वारा लिखी हुई कुरान का जियारत (दर्शन कराया) कराया उन्होंने बताया कि उनके द्वारा यह कुरान 2 साल 3 महीने 17 दिन में लिखकर तैयार की गई है जिस पर दोनों अधिकारियों ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि कहीं से भी यह प्रतीत नहीं होता कि यह हाथों से लिखा हुआ कुरान शरीफ है।
इस अवसर पर सैयद मिन्हाजुद्दीन अजमली ने सिकंदरपुर के तमाम हिंदू मुस्लिम सभी धर्मों के मानने वाले लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की तथा कहा कि किसी भी तरह की कोई भी आपसी भेदभाव ना रखें क्योंकि यह मुल्क हम सबका है इसमें किसी को किसी भी तरह का शक नहीं होना चाहिए तथा आपस में किसी भी तरह का भेदभाव नहीं होना चाहिए सिकंदरपुर सूफी संतों की नगरी है आप लोग सूफी संतों की मर्यादा का ख्याल रखे तथा आपस में मेल मोहब्बत तथा आपसी भाईचारे के साथ रहे।।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी पवन कुमार, एस एच ओ सिकन्दरपुर बालमुकुंद मिश्रा, चौकी प्रभारी सिकन्दरपुर अमरजीत यादव मय फोर्स के साथ मौजूद रहे
इस अवसर पर नजरुल बारी,फैजी अंसारी,अशोक रावत,नादिर अली,सुबहान रिजवी,कारी फिरोज,हामिद हाफिज,इमाम अख्तर,इलियास हाफिज,खुर्शीद आलम,भोलू अहमद,आदि लोग मौजूद रहे
0 Comments