सिकन्दरपुर, बलिया। ग्राहक सेवा केंद्र से बच्चों की फीस जमा करने के लिए पैसे लेकर टेम्पू द्वारा जा रही महिला को जब टेम्पू ड्राइवर नें बताए गए जगह पर नहीं रोक तो महिला नें चलती टेम्पू से छलांग लगा दी जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य सिकन्दरपुर में चल रहा है।
थाना क्षेत्र के ग्राम सभा काजीपुर निवासी महिला अमीना (35) पत्नी हामिद समीप के ग्राम शेखपुर स्थित ग्राहक सेवा केंद्र से शुक्रवार की दोपहर को पैसा निकाल कर काजीपुर सेमर स्थित एक निजी विद्यालय में अपने बच्चों का फीस जमा करने के लिए शेखपुर से टेंम्पो से जा रही थी उन्होंने विद्यालय के सामने टेंम्पो चालक से टेंम्पो रोकने की बात कही जिस पर टेंम्पो चालक टेंम्पो लेकर भागने लगा। जिसपर अमीना घबरा गई और चलते टेंम्पो से छलांग लगा दी। जिससे वह सड़क किनारे गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गई। मौके पर जूटे स्थानीय लोगों ने उन्हें घायलवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य सिकन्दरपुर भेजवाया। जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं घटना के बाद टेम्पू सवार वहां से फरार हो गया।
0 Comments