Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रशिक्षण कोर्स पूरा होने के उपरांत परीक्षा का आयोजन किया गया



सिकन्दरपुर, बलिया। कौशल विकास व उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान ईकाई काजीपुर सिकन्दरपुर मे प्रशिक्षण कोर्स पूरा होने के उपरांत गुरुवार को परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें सभी परिक्षार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
इस दौरान उक्त संस्थान के क्षेत्रीय अधिकारी राजेश कुमार द्विवेदी "राजेश्वर" ने बताया कि संस्थान द्वारा कटिंग व टेलरिंग का प्रशिक्षण दिया जाता हैं, इस कार्यक्रम मे ऐसे लाभार्थियों का चयन किया जाता हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं तथा उनकी योग्यता निरक्षर, नवसाक्षर व साक्षर तक हैं, संस्था का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं व लड़कियों को व्यवसायिक प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाना है, श्री द्विवेदी ने कहा कि यही एकमात्र ऐसा संस्थान है जो निरीक्षकों को भी व्यवसायिक परीक्षण प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने का कार्य सफलतापूर्वक कर रहा है इस परीक्षा कार्यक्रम में गाजीपुर गांव के ग्राम प्रधान अशोक कनौजिया, समाजसेवी अखिलेश कुमार गुप्ता, आत्मा प्रसाद गुप्ता, कुशल प्रशिक्षिका अंजली गुप्ता, शिल्पा गुप्ता आदि सभी प्रतिभागी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments