सिकन्दरपुर, बलिया। आर० एस० एस० गुरुकुल एकेडमी में अतिरिक्त पाठयक्रम गतिविधियों' के अंतर्गत
वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
क्षेत्र के शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर आर० एस० एस० गुरुकुल एकेडमी कटघरा बंशीबाजार बलिया के प्रांगण में हर माह के भांति इस माह भी'अतिरिक्त पाठयक्रम (एक्स्ट्रा क्लास) गतिविधियों' के इस माह भी एक वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन स्कूल प्रबंधन द्वारा कराया गया जो पुरी तरह से सफल रहा।
इस प्रतियोगिता में कक्षा 6 से कक्षा 11वीं तक के छात्र छात्राओं ने भाग भाग लिया और अपने-अपने विचार, तर्क सहित व्यक्त किये। प्रतियोगिता के परिणाम व विजेताओं को सोमवार को घोषित किया जायेगा।
इस अवसर पर प्रबन्धक जय प्रताप सिंह 'गुड्डू सिंह' ने बच्चों की हौसला अफजाई करते हुवे कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों के अन्दर छिपी प्रतिभा जागृत होगी और यही बच्चे भविष्य में समाज , राज्य तथा देश के विकास में अपनी अहम भूमिका निभा सकेंगे।
0 Comments