Ticker

6/recent/ticker-posts

हिंदू समाज पार्टी नें राष्ट्रपति के नाम पांच सूत्रीय मांगो का सौंपा ज्ञापन



सिकन्दरपुर, बलिया। हिंदू समाज पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय संगठन मंत्री पुष्कर राय के नेतृत्व में राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में तहसीलदार को सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति को संबोधित पांच सूत्रीय मांगो में स्वर्गीय कमलेश तिवारी के हत्यारों को जल्द से जल्द फांसी की सजा देने,  हैदराबाद में डॉ प्रियंका रेडी की रेप कर निर्मम हत्या करने वाले दरिंदों को बीच चौराहे पर फांसी लटकाए जाने, हिंदू समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा किरण कमलेश तिवारी की सुरक्षा अतिशीघ्र बढ़ाए जाने, स्व कमलेश तिवारी की प्रतिमा को सूबे की राजधानी लखनऊ में लगवाने व आए दिन हो रहे बलात्कार व निर्मम हत्या पर एक विशेष कड़ा कानून बनाकर एक हफ्ते के अंदर अपराधियों को कठोर दंड देने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से रितेश वर्मा, जितेन्द्र यादव, प्रभुनाथ, राहुल गुप्ता, दीपक वर्मा, आकाश यादव, बड़े लाल यादव, अंकुर पंडित, राजेश राय व अंकित राय सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहें।

Post a Comment

0 Comments