Ticker

6/recent/ticker-posts

दो अलग अलग दुर्घटनाओं में एक की मौत,पांच का इलाज सदर अस्पताल मे चल रहा है




अलग अलग हुए दो दुर्घटनाओं में एक की मौत हो गई जबकि उनमें से पांच लोगों को सदर अस्पताल रेफर किया गया, जबकि  बाकियों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर में चल रहा है।

सिकन्दरपुर(बलिया) नगरा  मार्ग पर भाटी चट्टी के समीप सवारियों से भरी टेंपो असंतुलित होकर पलट गया।जिससे उस पर सवार 55 वर्षीय ब्यक्ति की मौत हो गई।जबकि तीन महिलाओं सहित आधा दर्जन से ज्यादा घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है । इस दौरान सूचना पा कर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।साथ टेम्पो व कार  को कब्जे में ले लिया है।

नगरा मार्ग पर स्थित लखनापार चट्टी पर से एक टेम्पो दोपहर बाद सवारी बैठा कर सिकन्दरपुर आ  रहा था। वह जैसे ही भाटी चट्टी के समीप पहुंचा कि उस दौरान सामने से तेज गति से एक कर आया जिसे टेम्पो चालक  साइड दे ही रह था कि  अजानक बीच मे दो कुत्ते आपस में लड़ते हुए सामने आ गए।जिन्हें बचने के प्रयास में असन्तुलित हो कर टेम्पो पलट गया।


जिससे उस पर सवार रमेश राजभर पुत्र शिवगोविंद राजभर निवासी तिवारीपुर की मौक़े  पर ही मौत हो गई।जबकि विजय शंकर पाण्डेय  (60 ) पुत्र हंस नाथ पाण्डेय निवासी ग्राम सरनी,विक्रमा यादव 45 पुत्र रामसनेही यादव ग्राम मडई के टोला हथौज थाना खेजुरी,जानकी देवी 50 पत्नी रमेश राजभर ग्राम  तिवारी पुर ,लक्ष्मी तिवारी 63 पत्नी स्वर्गीय सत्यानंद तिवारी निवासी ग्राम  एकईल,दुर्गेश कुमार 18 पुत्र अवधेश  राजभर नरही( मझौवा )थाना नगरा, मंगली देवी 45 पत्नी अवधेश राजभर निवासी नरही (मझौवा )थाना नगरा, एवं पूनम 42 पत्नी राजमंगल निवासी खलसर पुर नरही थाना  नगरा घायल हो गए।दुर्घटना होते ही घायलों में कोहराम मच गया।इस दौरान मयूके पर इकट्ठा लोगों ने सभी घायलों को इलाज हेतु तत्काल स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने विजयशंकर पाण्डेय,विक्रमा यादव ,जानकी देवी,लक्ष्मी तिवारी,दुर्गेश कुमार,मंगली देवी व पूनम को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

दूसरी घटना


सिकन्दरपुर बलिया मार्ग पर पेट्रोल पंप के समीप ट्रक को साइड देने के चक्कर में ट्राली समेत ट्रैक्टर खाई में पलट गई, जिसमें चालक सहित तीन मजदूर दब गए। बलिया मार्ग पर सीमेंट उतार कर सिकंदरपुर की तरफ आ रहे ट्रैक्टर विपरीत दिशा से तेज गति से जा रही ट्रक को साइड देने के चक्कर में खाई में पलट गई, जिसमें चालक सहित तीन मजदूर दब गए। जिसे काफी मशक्कत के बाद जितेंद्र 22 पुत्र हरि प्रसाद  व रमेश 32 स्व. प्रभु निवासी चकखान को बाहर निकाल लिया गया, जबकि सत्येंद्र 22 विजय शंकर वह दिलीप 23 वीरेंद्र निवासीगण चकखान ट्रैक्टर ट्राली में दबे रहे। वही मौके पर क्षेत्राधिकारी पवन कुमार एसएचओ बालमुकुंद मिश्रा चौकी प्रभारी अमरजीत यादव  पहुंच गए तथा तुरंत जेसीबी को बुलाकर ट्रैक्टर और ट्राली को उठाकर दबे हुए मजदूरों को बाहर निकलवाया तुरन्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर ले गए जहां पर डॉक्टर नें प्राथमिक उपचार के बाद सतेंद्र को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जबकि समाचार लिखे जाने तक बाकी मजदूरों का इलाज चल रहा था।

Post a Comment

0 Comments