Ticker

6/recent/ticker-posts

पीपा पुल का निर्माण कार्य पूरा आवागमन शुरू



सिकन्दरपुर,बलिया। क्षेत्र के खरीद व दरौली घाटों के मध्य घाघरा नदी पर पीपा पुल का निर्माण कार्य पूरा हो गया है।

इसी के साथ पैदल व साइकिल सहित दोपहिया व चार पहिया वाहनों का पुल से हो कर आवागमन शुरू हो गया है।पुल  तैयार हो जाने से नदी पार करने का सुगम साधन उपलब्ध हो जाने से क्षेत्रीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है।कारण कि नदी पर पैंटून ब्रिज के अभाव में लोगों को नदी पार करने के लिए जोखिम भरे नाव अथवा स्टीमर का सहारा लेना पड़ता था।या बिल्थरारोड व देवरिया जनपद के लार कस्बा की लंबी दूरी तय कर के  बिहार आवागमन करना पड़ता था।जिस में उनके समय व धन की बर्बादी होती थी।पुल निर्मित हो जाने से उनकी यह बर्बादी अब नहीं होगी।यही नहीं बिहार के पश्चिमोत्तर भागों की दूरी बलिया जनपद से काफी कम हो गई है।
बता दें कि इस वर्ष भी दो पाटों में बंटी घाघरा नदी में दो पुल बनाये गए।खरीद घाट की तरफ कुल 53 पीपे जोड़ कर पुल निर्मित किया गया है।जबकि दरौली (बिहार)घाट की तरफ पुल बनाने में मात्र 40 पीपे जोड़े गए हैं।दोनों पुल पर चढ़ने के लिए चार मजबूत नाके बनाये गए हैं।साथ ही घाट तक आवागमन हेतु बने रास्तों सहित नदी के बीच में रेता पर लोहे के प्लेट भी बिछा दिए गए हैं।

Post a Comment

0 Comments