सिकन्दरपुर, बलिया। चौराहे पर प्रभारी निरीक्षक सिकन्दरपुर बालमुकुंद मिश्रा व चौकी प्रभारी सिकन्दरपुर द्वारा संयुक्त रूप से की गई दोपहिया चार पहिया वाहन चेकिंग में12 वाहनों से ₹20500 शमन शुल्क वसूल किया गया तथा 5 गाड़ियों का चालान किया गया।
शनिवार की शाम को चलाया गए इस वाहन चेकिंग अभियान में वाहनों में ओभर लोड,डीएल, प्रदूषण, हेल्मेट,लाइसेंस व गाड़ियों की कागजों की गहनता से जांच की गई। कमियां पाए जानें पर 12 वाहनों से ₹20500 शमन शुल्क वसूल किया गया तथा 5 गाड़ियों का चालान किया गया। तथा वाहन स्वामियों से आगे के लिए कमियों को दूर कराए जाने की बात कही गई।
इस पूरे अभियान के दौरान लव कुमार,भानु पाण्डेय, कांस्टेबल मनोज कुमार यादव,कांस्टेबल दुर्गादत्त राय,रईस अहमद आदि मौजूद रहे।
0 Comments