सिकन्दरपुर, बलिया 24 दिसंबर। इन दिनों लगातार साइकिल की चोरी की बढ़ रही घटनाओं से छात्र-छात्राओं में आक्रोश व्याप्त है। पिछले 1 महीने में लगभग डेढ़ दर्जन साइकिल की चोरी हो चुकी है लेकिन अभी तक न ही चोर पकड़े जा रहे हैं और न ही प्रशासन इस पर सख्त हो रहा है। ताजा मामला मंगलवार के दिन सुबह का है। एक कोचिंग संस्थान के सामने साइकिल खड़ा कर अंदर पढ़ रहे छात्र की साइकिल चोरी हो गई। बहुत खोजबीन के बाद जब साइकिल नहीं मिली तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई। साइकिल की लगातार बढ़ रही चोरियों से सबसे अधिक छात्र-छात्राओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अब छात्र-छात्राएं संस्थानों के सामने अथवा कोचिंग के सामने साइकिल खड़ा करने से कतरा रहे हैं तथा उनके मन में प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त होता जा रहा है। छात्र-छात्राओं का आरोप है कि यदि प्रशासन सख्त होता तो चोरिया नहीं बढ़ती।
0 Comments