सिकन्दरपुर, बलिया। दो टेंपो के आमने-सामने की टक्कर में उस पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। मधुबन थाना क्षेत्र के चन्द्रिका प्रजाति के यहां से टेम्पू द्वारा सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के जमला पुर में बेटी की शादी का तिलक लेकर जा रहे थे। वह जैसे ही बसारीखपुर चट्टी के समीप पहुंचे कि अचानक मनियर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार टेंपू से इनके टेंपू की आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई जिससे उस पर सवार 11 लोगों में से मधुबन थाना के अजीत कुमार 34 पुत्र शशिभूषण निवासी रसूलपुर आदम पुर उर्फ रामपुर तथा ओभाव थाना क्षेत्र के अमित प्रजापति 32 पुत्र राम बड़ाई निवासी सोनाडीह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दूसरे टैंपू सवार को दौड़ाकर पकड़ लिया। तथा दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य सिकंदरपुर ले आए जहां पर डॉक्टर ने गहनता से जांच करने के बाद अमित को मृत घोषित करदिया जबकि अजीत कुमार कि गंभीर अवस्था को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए बलिया भेज दिया।
0 Comments