Ticker

6/recent/ticker-posts

सिकन्दरपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई में 10 बाइकों के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार




सिकन्दरपुर,बलिया,4 दिसंबर। पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता , सिकन्दरपुर पुलिस ने तीन वाहन चोरों के कब्जे से दस मोटरसाइकिल, तीन अवैध तमंचे, पांच जिंदा , दो मोबाइल व तीन हजार नगदी समेत तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
मंगलवार की शाम को सिकन्दरपुर पुलिस नें पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ दुबे के निर्देशन में शातिर अपराधियों, वांछित अपराधियों व वारंटियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार की शाम सिकन्दरपुर पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली की कुछ बाइक चोर खरीद दरौली पीपा पुल के पास सौदेबाजी करने के लिए आने वाले हैं। उक्त सूचना पर भरोसा कर प्रभारी निरीक्षक बालमुकुंद मिश्रा व चौकी प्रभारी अमरजीत यादव अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच कर तत्काल कार्यवाही करते हुए तीन बाइक चोरों को दो बाइकों समेत धर दबोचा।गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम विकास कुमार राय पुत्र स्व विनोद कुमार राय निवासी सिसोटार थाना सिकन्दरपुर, विजय चौबे पुत्र हरिहर चौबे निवासी शाहपुर थाना भोरे जनपद गोपालगंज बिहार व कैलाश गुप्ता पुत्र शिव जी गुप्ता निवासी सिसोटार थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया है। पुलिस ने इनके निशानदेही पर छिपाकर रखे गए अन्य 8 मोटरसाइकिल तथा इनके पास से दो तमंचा 3 जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा एक तमंचा 12 बोर व 2 जिंदा कारतूस 12 बोर, दो मोबाइल व वाहन चोरी से संबधित 3000 नगद रुपया बरामद किया हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में मुख्य रूप से प्रभारी निरीक्षक बालमुकुंद मिश्रा, चौकी प्रभारी अमरजीत यादव, कांस्टेबल भानु पांडे, कांस्टेबल लव कुमार चौधरी कांस्टेबल प्रभाकर यादव, कांस्टेबल आशीष यादव, कांस्टेबल गोविन्द मौर्या, कांस्टेबल मनोज यादव, कांस्टेबल दुर्गा दत्त राय, कांस्टेबल रणजीत यादव व कांस्टेबल अच्छेलाल आदि पुलिसकर्मी शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments