सिकन्दरपुर, बलिया। हैदराबाद रेप व मर्डर केस की घटना के विरोध में अधिवक्ताओं नें राज्यपाल को प्रेषित ज्ञापन अधिकारियों को सौंपा,बैठक कर भारत बंद का पुरजोर समर्थन किया तथा न्यायिक कार्यों से रहे विरत।
तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन इकाई सिकन्दरपुर की एक आवश्यक बैठक गुरुवार को अध्यक्ष विजय शंकर पाठक की अध्यक्षता में आयोजित की गई, बैठक में हैदराबाद की डॉ प्रियंका रेडी रेप व मर्डर केस की घटना पर घोर निंदा की गई एवं इस प्रकरण पर भारत बंद का पुरजोर समर्थन भी किया गया तथा सर्वसम्मति से अधिवक्ताओं ने यह निर्णय लिया कि वह इस घटना के संबंध में जोरदार विरोध प्रदर्शन करेंगे वही सभी अधिवक्ताओं ने गुरुवार के दिन एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, चकबंदी अधिकारी आदि को राज्यपाल को प्रेषित ज्ञापन सौंपा,तथा अदालत के समस्त न्यायिक कार्यों से विरत रहने का सर्व सन्मति से फैसला लिया।
इस अवसर पर अवनी कुमार पाण्डेय, जितेंद्र लाल श्रीवास्तव, सुनील कुमार राय, अमरनाथ गुप्ता, शशि भूषण राय, राजकुमार यादव, धनंजय राय, मदन मोहन राय, प्रमोद कुमार राय, उदय नारायण सिंह, जितेंद्र कुमार राय, कमलेश कुमार राय व इरफान अंसारी आदि लोग मौजूद रहें।
0 Comments