Ticker

6/recent/ticker-posts

अंतर महाविद्यालयीय कबड्डी में बजरंग महाविद्यालय की टीम बनी उपविजेता




बलिया, उत्तर प्रदेश। अंतर महाविद्यालयीय कबड्डी में बजरंग महाविद्यालय की टीम बनी उपविजेता' जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया की अंतर महाविद्यालयीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 4 एवं 5 दिसंबर 2019 को किसान पीजी कॉलेज, रक्सा, रतसड़, बलिया के ग्राउंड पर संपन्न हुआ।

 जिसमें श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दादर आश्रम, सिकंदरपुर, बलिया की बालक वर्ग की टीम शानदार खेल का प्रदर्शन करते उपविजेता बनी। 8 अंक (30 -38) के बहुत ही मामूली अंतर से टीम फाइनल में दूजा देवी महाविद्यालय, रजौली,सहतवार, बलिया से मैच हार गई। इसके पूर्व सेमीफाइनल में इसने किसान पी. जी.कालेज, रक्सा, रतसड़ की टीम को उनके मैदान पर 22 (53-31) अंको के बड़े अंतर से हराया। बालिका वर्ग की टीम ने भी सराहनीय प्रदर्शन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के खेल अधिकारी डॉ कृष्ण कुमार सिंह ने कबड्डी की बालक वर्ग की टीम को गौरवशाली प्रदर्शन पर बधाई देते हुए टीम के सभी सदस्यों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया  कि बालिका वर्ग की टीम भी अपने खेल में सुधार करके एक दिन विजेता का खिताब अपने नाम करेगी। विशाल भारती एवं कनक वर्मा ने क्रमशः बालक एवं बालिका टीम की कप्तानी की।बालक वर्ग के टीम में  संदीप कुमार,अभिषेक कुमार, पवन कुमार, प्रभात कुमार ,अखिलेश कुमार ,रवि कुमार सहित अभिनंदन यादव, नीरज यादव, रविकांत तिवारी ,कुणाल सिंह, विश्वजीत सिंह आदि कुल 12 खिलाड़ी शामिल थे। इसी प्रकार बालिका वर्ग की टीम में कुमारी श्वेता, बबीता यादव, पल्लवी पांडे ,दुर्गा तिवारी, सोनम यादव, सोनिया प्रजापति सहित  खुशबू शर्मा, अर्चना वर्मा, कुमारी अनिता, सपना साहनी,नीतू भारती आदि कुल 12 खिलाड़ी शामिल थे। दो दिवसीय प्रतियोगिता में टीम का नेतृत्व खेल अधिकारी ने किया। शुक्रवार को महाविद्यालय में आयोजित एक सम्मान समारोह में खेल अधिकारी ने दोनों टीमों में शामिल खिलाड़ियों को  सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ धर्मेंद्र नाथ पांडेय, डॉ राजेश कुमार, डॉ सच्चिदानंद मिश्र, डॉ अनिल कुमार आदि उपस्थित थे। टीम प्रबंधन में सहयोग हेतु खेल अधिकारी ने उमेश कुमार यादव , दुर्गेश चौरसिया, अनिकेत कुमार, अजीत पासवान,  राजकुमार यादव,मुकेश चौरसिया  सहित कई लोगों का आभार व्यक्त किया।



Post a Comment

0 Comments