सिकन्दरपुर, बलिया। 26 दिसंबर। बुधवार की देर शाम मनियर मार्ग पर बसारीखपुर चट्टी के समीप बाइक व ट्रक के टक्कर में बाइक सवार युवक घायल हो गया। आसपास के लोगों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
बुधवार की शाम को दिनेश वर्मा 35 पुत्र हरिकिशुन वर्मा निवासी शेखपुर अपने घर से किसी कार्य वस सिकंदरपुर बाइक द्वारा रहे थे। वह जैसे ही बसारीकपुर चट्टी के समीप पहुंचे की अचानक उसकी बाइक सिकन्दरपुर की तरफ से आ रहे ट्रक में जा घुसी। जिससे दिनेश वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए घटना के बाद मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने उन्हें घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
0 Comments